केवाईपी क्या है? | KYP kya hai?

KYP यानी कुशल युवा प्रोग्राम बिहार सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना में से एक है, इस योजना की शुरुआत 2016 से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया, इस योजना का लाभ बहुत सारे छात्रों ने उठाया और यह योजना आगे भी चलती रहेगी। 

KYP kya hai?

KYP  का प्रमुख उद्देश्य बिहार के छात्रों में स्किल डेवलपमेंट करना और उसे जॉब के लिए तैयार करना है। इसमें उन सभी स्किल्स को शामिल किया गया है जो आज के समय यानी 21 वीं सदी में उपयोगी साबित हो। 

KYP में उन सभी स्किल्स को ध्यान में रखा गया है जिनका वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा डिमांड हो। बिहार के छात्र पढ़ाई और सरकारी नौकरी में भले ही आगे हो लेकिन बिहार के छात्रों में सॉफ्ट स्किल और कम्युनिकेशन स्किल की थोड़ी कमी होती है। इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार ने कुशल युवा कार्यक्रम योजना का अनावरण किया है। कुशल युवा कार्यक्रम की ट्रेनिंग के लिए प्रखंड स्तर पर कौशल विकास केंद्र बनाया गया है, जहां छात्र अपना नामांकन करा कर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। यह ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए छात्र को 1000 रुपया सुरक्षा राशि के रूप में जमा करनी होती है, और जब ट्रेनिंग खत्म हो जाता है वह राशि छात्र के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। 
KYP kya hai
KYP kya hai?

KYP karne ke fayde Kya hai ?

KYP का ट्रेनिंग करने से छात्रों में स्किल डेवलपमेंट होता है, वह सभी स्किल्स जो आगे चलकर छात्र को सरकारी या प्राइवेट जॉब में काफी मदद करता है। इस ट्रेनिंग में वह सभी चीज सिखाया जाता है जो छात्रों को उसकी वर्किंग लाइफ में मदद कर सके। छात्र जीवन से निकलकर जब कोई किसी जॉब में जाता है तो उसे कैसे उस जॉब को सही तरीके से करना और उसमें प्रगति करना इसके बारे में विशेष रुप से ट्रेनिंग दी जाती है। केवल किताबी ज्ञान होना आवश्यक नहीं है आवश्यक है कि हम कैसे अपने लाइफ को अच्छे तरीके से जी सकें चाहे वह हमारा पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ सभी जगहों मैं अपनी अच्छी पहचान देना इस कोर्स का मुख्य मकसद है।अगर कोई छात्र KYP कोर्स करता है तो निश्चित ही उसे काफी सारी चीजें सीखने को मिलेगी जो शायद वह किताब से न सके। इसलिए आपको जब भी मौका मिले KYP कोर्स निश्चित रूप से कर लें। 
KYP kya hai?
 KYP kya hai?

KYP में क्या सिखाया जाता है?

KYP में मुख्य रूप से तीन तरह के स्किल्ल्स को डेवेलोप किया जाता है, इसमें पहला स्किल है कंप्यूटर स्किल इसके अंतर्गत छात्रों को कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी दी जाती है जैसे- Windows 10, Internet Browsers, MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, MS Access, MS Outlook etc. आज के समय में कंप्यूटर की जानकारी रखना बेहद जरुरी है। दूसरा स्किल है कम्युनिकेशन स्किल्स जिसको लैंग्वेज स्किल्स भी कहा जाता है इसके अंतर्गत छात्रों को विशेष रूप से अंग्रेजी भाषा का ज्ञान दिया जाता है। अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आज के समय में  बेहद जरुरी है। तीसरा और एक प्रमुख स्किल है सॉफ्ट स्किल जिसको हिंदी में व्यवहार कौशल भी कहा जाता है छात्रों में उचित व्यवहार होना अत्यंत आवश्यक इसके बिना ज्ञान की कोई महत्ता नहीं है। 
KYP kya hai?
KYP kya hai?

KYP course details in hindi

KYP कोर्स में मुख्यतः तीन कोर्स है- 
  1. BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology)- इस कोर्स में मुख्य रूप से कंप्यूटर जुड़ी  जानकारी दी जाती है जैसे- MS Word का इस्तेमाल करके अलग अलग प्रकार के डाक्यूमेंट्स बनाना, MS-Excel की मदद से अलग अलग शीट तैयार करना, MS- Power Point की मदद से आकर्षक प्रेजेंटेशन बनाना आदि सिखाया जाता है। 
  2. BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills)- इस कोर्स में छात्रों को अंग्रेजी भाषा पढ़ना लिखना तथा बोलना सिखाया जाता है। इसमें बेसिक लेवल इंग्लिश से हाई लेवल इंग्लिश को एक पैटर्न से सिखाया जाता है, जिसका अभ्यास करके छात्र अंग्रेजी भाषा को बहुत ही आसानी से सिख सकते हैं। 
  3. BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills)- इस कोर्स में छात्रों Time management, Self-Awareness, Self-Management, Adapt to change & challenges with positive attitude सिखाई जाती है जो हर किसी के लाइफ बहुत जरुरी है। 

KYP प्रमाण पत्र का उपयोग क्या है?

KYP Course पूरा करने के बाद बिहार सरकार द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जिसे KYP Certificate KYP प्रमाण पत्र कहा जाता है। छात्र KYP Certificate का उपयोग किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में नौकरी पाने के लिए कर सकते है। इस Certificate की मान्यता पुरे भारत में है। बिहार सरकार इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करना बिहार के हर मेट्रिक पास छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना छात्रों को आगे की पढाई में परेशानी आ सकती है। इसलिए अगर कोई छात्र अभी तक KYP Course नहीं नहीं किया है तो उसे अतिशीघ्र यह कोर्स कर लेना चाहिए। 

FAQ- 

Q- KYP कोर्स करना क्या सभी के लिए अनिवार्य है ?
Ans- हाँ 

Q- KYP कोर्स करना क्या फायदेमंद रहेगा ?
Ans- हाँ 

Q- KYP कोर्स कितने दिनों का होता है ?
Ans- 3 महीने का

Q- KYP कोर्स का अधिकतम आयु सीमा क्या है?
Ans- 28 वर्ष सामान्य SC/ST के 33 वर्ष। 

Q- KYP कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 
Ans- 10 वी पास।