KYP Certificate का Use कहाँ करे? KYP Certificate uses
March 31, 2022
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बिहार सरकार द्वारा युवा कार्यक्रम KYP नाम से बहुत ही शानदार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दसवीं पास छात्रों को बुनियादी कौशल परीक्षण दिया जाता है। इसमें तीन तरह के कोर्स कराए जाते हैं, और यह तीनों कोर्स रोजगार की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। इसमें जो पहला कोर्स है उसमें कंप्यूटर से संबंधित चीजों के बारे में बताया जाता है बांकी दो कोर्सों में अंग्रेजी तथा व्यवहार कुशल के बारे में बताया जाता है। कोर्स पूरा करने के बाद बिहार सरकार द्वारा एक प्रमाण पत्र छात्रों को प्रदान किया जाता है, जिसको KYP Certificate कहा जाता है। जिनका प्रयोग वह विभिन्न कार्यों में कर सकते हैं। तो इस ब्लॉग पोस्ट में में आपको इसी के बारे में बताऊंगा कि आप इस सर्टिफिकेट का प्रयोग कहां-कहां और कैसे कर सकते हैं।
Web Designing कोर्स के अंतर्गत वेबसाइट बनाना तथा उसका मैनेजमेंट करना सिखाया जाता है। इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध हैं, इन सभी वेबसाइट को बनाया जाता है डिवेलप किया जाता है। और वेबसाइट को डिवेलप करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां डेवलपर्स को बहाल करती है, अगर आप वेबसाइट बनाने जानते हैं तो आने वाले समय में आपको काफी सारी नौकरियां का अवसर मिल सकती है।
मल्टीमीडिया कोर्स में Video एडिटिंग, साउंड एडिटिंग, फोटो एडिटिंग वगैरह सिखाए जाते हैं,जिसका आज के जमाने में काफी ज्यादा प्रयोग हो रहा है। ऐसे में अगर आप इन स्किल्स को जानते हैं तो आपके लिए काफी सारे रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।
KYP Certificate क्या है ?
दोस्तों अगर अभी तक अपने KYP का कोर्स नहीं किया है, और आपके पास इसका सर्टिफिकेट नहीं है, तो आप बिना देर किए इस कोर्स को पूरा करके इस सर्टिफिकेट को प्राप्त कर लीजिए, क्योंकि यह बिहार सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। सरकार इस विषय में कोई ना कोई कदम जरूर उठा सकती है आने वाले समय में। क्योंकि इतने लोगों को ट्रेनिंग देना का कुछ न कुछ उदेशय तो जरूर होगा। तो अगर ऐसे में आपके पास KYP का सर्टिफिकेट नहीं है तो आप सबसे पहले अपने नजदीकी कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में जाकर संपर्क करें। अथवा आप अपने जिला के जिला निबंधन कार्यालय से संपर्क करके अपना निबंधन करा लें और निबंधन कराने के बाद उस पावती रसीद के द्वारा किसी भी कौशल प्रशिक्षण केंद्र में जाकर अपना नामांकन करवा लें।
KYP Certificate का Use कहाँ करे? KYP Certificate uses |
KYP Certificate कैसे प्राप्त करें?
नामांकन करवाने के बाद आपको कुल 3 महीने का समय देना होगा यह कोर्स की अवधि है। कोर्स की अवधि पूरा करने के बाद आपकी एक ऑनलाइन परीक्षा होती है, अगर आप उस ऑनलाइन परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर जाते हैं, तो बिहार सरकार आपके नाम से कुशल युवा कार्यक्रम KYP Certificate का एक प्रमाण पत्र जारी करती है। आप उसे अपने मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। और उस सर्टिफिकेट का प्रयोग आप अलग-अलग जगहों पर कर सकते हैं
KYP Certificate का Use कहाँ करे?
KYP Certificate का use कहां करें? यह सवाल कई बार मेरे छात्रों द्वारा मुझे पूछा जाता है, कि सर हमने KYP कोर्स तो पूरा कर लिया लेकिन अभी सर्टिफिकेट का प्रयोग हम कहां करेंगे। तो मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि आप इस सर्टिफिकेट का प्रयोग कई जगहों पर कर सकते हैं, चाहे वह कोई सरकारी संस्थान हो, चाहे वह निजी संस्थान हो आप वहां पर यह सर्टिफिकेट को दिखाकर अलग-अलग प्रकार के नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे कि अगर कोई कंपनी है जहां पर कंप्यूटर संबंधित बहुत सारे कार्य हो रहे हैं तो आप वैसे कंपनियों में ए सर्टिफिकेट का प्रयोग करके नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अगर सरकार द्वारा डाटा ऑपरेटर कंप्यूटर, ऑपरेटर टाइपिस्ट, आदि की नौकरियां प्रकाशित होती है, तो आप इस सर्टिफिकेट के माध्यम से उन सभी नौकरियों के लिए भी अपना आवेदन दे सकते हैं।
और साथ ही अगर आप कंप्यूटर से जुड़ी कोई और कोर्स कर रहे हैं तो उस समय आप इस सर्टिफिकेट को जरूर दिखाएं ताकि जो आपके प्रशिक्षक होंगे तो उन्हें पता चलेगा कि आप और क्या-क्या चीजों को जानते हैं। और उस अनुसार से आप को प्रशिक्षण देंगे KYP सर्टिफिकेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट है जो कि आने वाले समय में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। अभी भले सरकार द्वारा सर्टिफिकेट का कोई खास प्रयोग नहीं हो रहा है, लेकिन ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है कि आने वाले समय में बिहार सरकार सभी KYP पासआउट स्टूडेंट्स को नौकरी दें अथवा अपने सुना भी होगा बीच में कि सरकार सभी छात्रों को लैपटॉप देने का भी और सोच रही है, और इस प्रकार अगर आपके पास KYP का सर्टिफिकेट है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
मैं आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बता रहा हूं। अगर आप इनमे से किसी भी कोर्स के कोर्स को कंप्लीट करते हैं, तो निश्चित रूप से आपके लिए रोजगार के अवसर बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे। क्योंकि आप जितना ज्यादा अपनी कंप्यूटर ज्ञान को बढ़ाते हैं आपके लिए रोजगार के अवसर उतनी ही ज्यादा खुल जाती है तो यह बहुत जरूरी है जानना कि अगर आप KYP कोर्स कंप्लीट कर लिए हैं, तो उसके बाद और कौन-कौन से कोर्स हैं जिनको करके आप अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
KYP करने के बाद क्या कर सकते हैं ?
एक सवाल और है जो छात्र अक्सर हमसे पूछते हैं कि सर हमने KYP कोर्स तो पूरा कर लिया उसके आगे अब और क्या करना चाहिए तो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि KYP जो है एक बेसिक कोर्स है, जिसमें कि आपको कंप्यूटर से संबंधित मूलभूत चीजों के बारे में बताया जाता है, लेकिन अगर आपको चाहत है, कंप्यूटर के फिल्ड में आगे जाने का, तो मैं आपको कुछ ऐसे कोर्स को उनके बारे में बताने जा रहा हूं, अगर आप इनमें से किसी भी एक कोर्स में महारत हासिल करते हैं तो आने वाले समय में आपके लिए काफी सारे रोजगार के विकल्प खुल जाएंगे-
1- Web Designing
kyp certificate use |
2- Multimedia
KYP certificate use |
3- Digital Marketing
KYP certificate use |
डिजिटल मार्केटिंग तेजी से आगे बढ़ने वाला एक सेक्टर है जहां रोजगार के कई सारे अवसर उपलब्ध है, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लेते हैं, तो आप नौकरी के साथ-साथ अपना खुद का व्यवसाय भी स्टार्ट कर सकते हैं। ऐसे और भी कई कोर्स हैं जो कि आप KYP बाद कर सकते हैं, और अपने लाइफ को और आगे लेकर जा सकते हैं। लेकिन इस ब्लॉग में बस इतना ही। अगर आपको और भी कोर्सेज के बारे में जानना है तो आप हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं, मैं कोशिश करूंगा आपको और भी कई सारे कोर्स के बारे में बताने की।
Conclusion
दोस्तों हमने आपको इस ब्लॉग के माध्यम से KYP Certificate Use के बारे में बताया कि आप अपने KYP Certificate का प्रयोग किन किन कार्यों में कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। धन्यवाद !!
FAQ
1- Who Can Get KYP Certificate?
Ans- Any one who passed the 10th Exam from Bihar School Examination Board.
2- KYP Course is good for students?
Ans- Yes ! this is a good course for students who want to start career in Computer Field.
3- What is the medium of KYP Couse?
Ans- Students can do Course in two language one Hindi and English.
4- Any fee for KYP course?
Ans- No any fee but you need to pay 1000 Rupees as security fund. When you complete your course, your security fund will returned to on your Bank Account.