KYP Certificate Download कैसे करें?

नमस्ते दोस्तो...

How to download KYP Certificate? | KYP Certificate कैसे डाउनलोड करें?
How to download KYP Certificate? | KYP Certificate Download कैसे करें?


तो दोस्तों आपलोगों ने KYP कोर्स पूरा कर लिया है, आपको KYP सर्टिफिकेट प्राप्त करने जरुरत है। मैं आपको KYP Certificate प्राप्त करने का तरीका बताऊंगा जो बिल्कुल आसान है।

How to download KYP Certificate?

3 महीने Course Complete करने के बाद छात्रों का एक Online Exam होता है। Online Exam सफलताापूर्वक पास होने के बाद छात्र जब चाहे अपने सर्टिफिकेट को ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकता है। 

Step 1- सबसे पहले आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.skillmissionbihar.org/ पर जाना होगा।

Step 2- फिर आपको Kushal Yuva Program विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 3- विकल्प पर क्लिक करनेेे के बाद आपको Certificate Verification ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4- Certificate Verification वाले विकल्प क्लिक करने के बाद आपको आपके सेंटर का Centre Code आपका Learner Code और Captcha Fill  करना है, उसके बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है, जहां आपको सर्टिफिकेट प्राप्त करने का Option दिखाई देगा। 

What is KYP? 

Bihar Skill Development Mission (BSDM) ने "Kushal Yuva Program" के नाम से एक अनूठा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है, जो बिहार के युवाओं में रोजगार क्षमता को बढ़ाने में बहुत ही मददगार साबित हो रही है। इस योजना के तहत सभी मेट्रिक पास युवाओं के लिए रोजगार सबंधी तीन प्रकार के कोर्स कराये जा रहे है। जिसमे पहला कोर्स Information Technology है जिसमे युवाओं को कंप्यूटर सम्बंधित शिक्षा दी जाती है। कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को बढ़ाने के लिए Language Skills कोर्स भी कराया जा रहा है। इतना ही नहीं Learner को Corporate Sector में काम के दौरान आने वाली सभी चीजों के बारे में Soft Skills कोर्स में बताया जाता है । कुल मिलाकर ये तीनों कोर्स काफी बेहतरीन है।

अगर Post पसंद आए तो आप अपने दोस्तों  के साथ भी जरूर Share करें।