KYP Course करने के बाद क्या करें ?

एक सवाल है जो अक्सर मेरे छात्रों द्वारा मुझसे पूछे जाते हैं कि सर KYP करने के बाद क्या करेंगे ? आज मैं आप सभी को इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इस प्रश्न KYP Course करने के बाद क्या करें ? का उत्तर अपनी जानकारी के अनुसार देना चाहूंगा। मैं आपको कुछ ऐसी जरुरी चीजों के बारे में बताऊंगा जिनके बारे में जानकर आप अपने कैरियर का उचित निर्णय ले सकेंगे। 

About KYP

जैसा कि आप जानते हैं कि कुशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, और इस योजना का  मुख्य उद्देश है, बिहार के युवाओं को डिजिटल साक्षर करना, उन्हें कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी से रूबरू करवाना तथा सामान्य अंग्रेजी भाषा बोलचाल और व्यवहार कौशल विकसित कराना है। लेकिन सिर्फ KYP Course पूरा कर लेने मात्र से ही एक बेहतरीन कैरियर का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसके लिए हमें कुछ और भी चीजों के बारे में जानना होगा, जो हमें अपना केरियर निर्धारित करने में हमारी मदद करेगी। तो चलिए हम लोग जानते हैं KYP Course पूरा करने के बाद हमें आगे और क्या कुछ करना चाहिए जिससे हमारा भविष्य उज्ज्वल हो सकें। 

KYP Course करने के बाद क्या करें ?
KYP Course करने के बाद क्या करें ?

सर्वप्रथम आपको मैं बताना चाहूंगा कि कुशल युवा कार्यक्रम, आपके सफर की शुरुआत है यह आपकी मंजिल नहीं है। कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकन कराने के साथ ही आपकी कंप्यूटर क्षेत्र में करियर बनाने की यात्रा शुरू हो जाती है। और कंप्यूटर का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसका कोई अंत नहीं है, आप जितना आगे जाएंगे आपको आगे और भी रास्ते मिलते जाएंगे।

KYP Course करने के बाद कौन-कौन से करियर विकल्प हैं ?

मैं आपको कंप्यूटर क्षेत्र से जुड़ी कुछ ऐसे कैरियर विकल्प के बारे में बताऊंगा जिसमें अगर आप किसी एक भी चीज में महारत हासिल कर लेते हैं, तो आपके लिए रोजगार के कई सारे अवसर उत्पन्न हो जाएंगे। KYP Course करने के बाद आप निम्नलिखित में से किसी एक को अपने कैरियर विकल्प के रूप में ले सकते हैं - 

#1- TALLY ERP9

KYP Course करने के बाद क्या करें ?
KYP Course करने के बाद क्या करें ?


TALLY ERP 9 एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से एकाउंटिंग के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग छोटी बड़ी कंपनियों में Bill बनाना, Invoice तैयार करना, GST का हिसाब किताब रखना अर्थात किसी कंपनी का लेखा जोखा रखने के लिए इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है। अगर आप TALLY ERP 9 का कोर्स करते हैं, तो आप किसी भी छोटे बड़े शहरों में आसानी से जॉब प्राप्त  सकते हैं। क्योंकि TALLY ERP 9 सॉफ्टवेयर को जानने वालों की आजकल काफी डिमांड है। 

#2- Web Designing



KYP Course करने के बाद क्या करें ?
KYP Course करने के बाद क्या करें ?
Web Designing हमेशा से एक उपयोगी कोर्स रहा है, क्योंकि जितनी तेजी से इंटरनेट का प्रचलन बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से नए-नए वेबसाइट डिवेलप किए जा रहे हैं।  ऐसे में अगर आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आपके लिए कई सारे रोजगार के विकल्प खुल जाएंगे क्योंकि, आजकल जितनी भी छोटी बड़ी कंपनियां है, वह सभी कंपनियां अपने लिए वेबसाइट जरूर बनवाते हैं, और वेबसाइट बनाने के काम के लिए भी कई कंपनियां हैं जिनका काम है अलग-अलग तरह के वेबसाइट्स को बनाना।  अगर आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आप वेबसाइट बनाने वाली कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

#3- Video Editing 

KYP Course करने के बाद क्या करें ?
KYP Course करने के बाद क्या करें ?

दोस्तों Video Editing एक ऐसा कोर्स है जो आज के समय की मांग है। अब लोग इंटरनेट पर चीजों को पढ़ने के बदले वीडियो के रूप में देखना पसंद करते हैं।  जब से गूगल ने यूट्यूब को लॉन्च किया है तब से लोग किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए ज्यादातर यूट्यूब का प्रयोग करते हैं। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हमें अपने किसी भी टॉपिक पर वीडियोस उपलब्ध है। हम वीडियो के माध्यम से अलग-अलग जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग का स्किल है तो आप भी अपने लिए या और किसी के लिए वीडियोस को एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड करके अच्छा खासा  कर सकते हैं। 
दूसरा का विकल्प आपके पास यह है की आप विभिन्न शादी वियाह के वीडियोस अपने घर पर एडिट कर सकते हैं, जिससे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें -

दोस्तों ये तीन ऐसे कोर्स जो आज के समय में काफी ज्यादा डिमांड में है। अगर आप इन तीन कोर्स में से किसी एक में भी महारत हासिल कर लेते हैं, तो आपके लिए रोजगार के कई सारे विकल्प खुल जायेंगे।